‘ये जर्सी है या फल की दुकान’, पूर्व पाक दिग्गज ने उड़ाया पाकिस्तान टीम की नई जर्सी का मजाक | Danish Kaneria likens Pakistan team’s new jersey to a fruit shop

अपने
ही
घर
में
उड़ा
मजाक
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
ने
जो
नई
जर्सी
लॉन्च
की
है,
जिसके
डिजाइन
को
लेकर
टीम
का
खूब
मजाक
बनाया
जा
रहा
है।
हैरान
करने
वाली
बात
तो
ये
हैं
कि
अब
अपने
ही
घर
में
पाक
टीम
मजाक
का
पात्र
बनकर
रह
गई
है।
दरअसल,
कई
पाकिस्तानी
फैंस
को
भी
अपने
देश
की
ये
नई
जर्सी
पसंद
नहीं
है।
अब
इस
लिस्ट
में
पूर्व
दिग्गज
दानिश
कनेरिया
का
नाम
भी
जुड़
गया
है।

कनेरिया
ने
भी
उड़ाया
मजाक
पूर्व
पाक
स्पिनर
दानिश
कनेरिया
ने
भी
पाकिस्तान
टीम
की
नई
जर्सी
का
जमकर
मजाक
उड़ाया।
दानिश
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
एक
वीडियो
पोस्ट
की
और
कहा,
”पहले,
मुझे
पाकिस्तान
के
किट
के
बारे
में
बात
करनी
है।
यह
तरबूज
की
तरह
लग
रही
है..
‘फ्रूट
निंजा’
नाम
का
एक
गेम
है,
वहां
आप
फल
काटते
हैं।
ऐसा
लगता
है
कि
पाकिस्तान
की
जर्सी
में
कई
फलों
को
मिक्स
कर
दिया
गया
है।
यह
गहरे
हरे
रंग
का
होना
चाहिए
था।
ऐसा
मतलब
कि
फल
की
दुकान
पर
खड़े
हैं।
भारतीय
टीम
की
जर्सी
भी
हल्के
रंग
की
है,
यह
गहरे
रंग
की
होनी
चाहिए।
सुस्त
रंगों
में,
आप
सुस्त
नजर
आते
हैं।”

वर्ल्ड
कप
के
लिए
हो
जाओ
तैयार
कनेरिया
ने
आगे
वर्ल्ड
कप
टीम
पर
अपनी
राय
देते
हुए
कहा,
”अब
टी20
वर्ल्ड
कप
शुरू
होने
में
कम
ही
वक्त
बचा
है।
एशिया
कप
के
बाद
जिस
तरह
के
प्रदर्शन
की
हम
भारत
और
पाकिस्तान
से
उम्मीद
कर
रहे
थे,
वह
कहीं
देखने
को
नहीं
मिला।
एक
इंग्लैंड
से
तो
दूसरा
ऑस्ट्रेलिया
से
हार
गया।
दो
एशियाई
पावरहाउस
क्या
कर
रहे
हैं?
समय
बहुत
कम
है
और
आपको
कमर
कसने
की
जरूरत
है।”

वर्ल्ड
कप
के
लिए
पाक
टीम
-
पाकिस्तान:
बाबर
आजम
(कप्तान),
शादाब
खान
(उप-कप्तान),
आसिफ
अली,
हैदर
अली,
हारिस
रऊफ,
इफ्तिखार
अहमद,
खुशदिल
शाह,
मोहम्मद
हसनैन,
मोहम्मद
नवाज,
मोहम्मद
रिजवान
(विकेटकीपर),
मोहम्मद
वसीम,
नसीम
शाह,
शाहीन
शाह
अफरीदी,
शान
मसूद,
उस्मान
कादिर -
रिजर्व:
फखर
जमान,
मोहम्मद
हारिस,
शाहनवाज
दहानी