‘ये वक्त अपनी बहनों के साथ खड़े होने का है’, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामले में Sonu Sood का ट्वीट | sonu sood on Chandigarh University case said These are testing times for us Be responsible

'एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें, जिम्मेदार बनें'

‘एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें, जिम्मेदार बनें’

सोनू सूद ने रविवार की सुबह एक ट्वीट में लिखा, ”चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। समय आ गया है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और एक जिम्मेदार समाज की मिसाल कायम करें। यह हमारे लिए परीक्षा का समय है, पीड़ितों के लिए नहीं। जिम्मेदार बनें।”

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में क्या हुआ ?

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में क्या हुआ ?

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के लीक और वायरल होने के बाद छात्राओं ने कल रात विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने इस घटना से संबंधित लोगों की जान जाने और घायल होने का आरोप लगाया। इस मामले में रविवार को एसएसपी मोहाल विवेक शील सोनी ने मीडिया के सामने बताया कि इस मामले में कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं, ये बात सरासर गलत है। हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है। हमारी तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है, एक छात्रा को हमने गिरफ़्तार भी कर लिया है।

SSP ने कहा - छात्रा के खुद हैं वीडियो

SSP ने कहा – छात्रा के खुद हैं वीडियो

एसएसपी ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। हमारे पास जो भी जानकारी और वीडियो है उसकी फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं। हमने अभी तक जो जांच की है उसमें यह बात साफ आती है कि जो वीडियो है वो उसकी खुद की है, उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है।

'छात्राओं के आत्महत्या की बात अफवाह'

‘छात्राओं के आत्महत्या की बात अफवाह’

इस मामले में पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि जिस लड़की ने ये वीडियो वायरल किया, उस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धारा 354(C) आईटी के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है। कड़ी कार्रवाई होगी। अगर ये सब पहले से चल रहा था तो मैं आपको आश्वासन देती हूं कि ये गहन जांच का विषय है और इस मामले पर मेरी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है। ये सब अफवाह है, ना किसी बच्ची ने आत्महत्या किया है और ना ही कोई अस्पताल में है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.