रांची, जमशेदपुर और धनबाद में जल्द बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा | Interstate bus stand to be built soon in Ranchi, Jamshedpur and Dhanbad


Samachar

oi-Foziya Khan

|

Google Oneindia News


रांची,4
अक्टूबरः

राज्य
के
तीन
शहरों
रांची,
जमशेदपुर

धनबाद
में
अंतरराज्यीय
बस
अड्डा
(आइएसबीटी)
बनाने
की
योजना
तैयार
कर
ली
गयी
है।
तीनों
शहरों
की
डीपीआर
तैयार
कर
ली
गयी
है.
कर्नाटक
की
परामर्शी
कंपनी
आइडेक
ने
150
करोड़
रुपये
की
लागत
से
निर्माण
की
योजना
बनायी
है।
धनबाद

जमशेदपुर
में
आइएसबीटी
के
डीडीपीआर
को
राज्य
सरकार
ने
अनुमोदित
कर
दिया
है।
वहीं,
रांची
में
नगर
विकास
विभाग
की
फिजिबिलिटी
कमेटी
ने
योजना
को
अंतिम
रूप
दे
दिया
है।
आइएसबीटी
का
निर्माण
पब्लिक
प्राइवेट
पाटर्नरशिप
(पीपीपी)
मोड
पर
किया
जायेगा।

bus

रांची
के
दुबलिया
में
जमीन
चिह्नित
रांची
में
रिंग
रोड
के
पास
दुबलिया
में
आइएसबीटी
प्रस्तावित
है।
इसके
लिए
दुबलिया
की
38
एकड़
भूमि
चिह्नित
की
गयी
है।
अंतरराज्यीय
बस
अड्डे
में
500
से
अधिक
बसों
का
रोजाना
परिवहन
संभव
होगा।
रिंग
रोड
से
आइएसबीटी
को
एप्रोच
रोड
तैयार
कर
जोड़ा
जायेगा।
वहां
एक
साथ
170
बसों
को
खड़ा
किया
जा
सकेगा।
350
यात्रियों
के
लिए
वेटिंग
प्लेटफार्म
बनेगा।
चालक

सह
चालक
के
लिए
डोरमेट्री,
शौचालय,
स्नानागार

फूड
कोर्ट
बनेगा।

गोविंदपुर
में
13
एकड़
जमीन
पर
होगा
आइएसबीटी
धनबाद
के
गोविंदपुर
में
13
एकड़
भूमि
पर
अंतरराज्यीय
बस
अड्डा
का
निर्माण
करने
की
योजना
बनायी
गयी
है.
बसों
के
आवागमन
के
लिए
20
बस-वे
तैयार
किया
जायेगा।
प्रस्तावित
बस
अड्डा
अत्याधुनिक
सुविधाओं
से
युक्त
होगा.
200
लोगों
की
क्षमता
वाला
प्रतीक्षागृह
का
निर्माण
कराया
जायेगा।
इसमें
16
टिकट
काउंटर
और
26
महिला

पुरुष
शौचालय
बनाये
जायेंगे।
कैब,
ऑटो

रिक्शा
के
लिए
अलग
से
5,135
वर्ग
फीट
भूमि
पर
पार्किंग
का
निर्माण
कराया
जायेगा।

डिमना
में
13.7
एकड़
भूमि
पर
होगा
काम
जमशेदपुर
के
मानगो
में
डिमना
चौक,
पारडीह
में
वसुंधरा
अपार्टमेंट
के
पास
13.7
एकड़
जमीन
पर
आइएसबीटी
का
निर्माण
कराया
जायेगा।
इसमें
से
10
एकड़
जमीन
आइएसबीटी
निर्माण
के
लिए
स्वर्णरेखा
बहुद्देश्यीय
परियोजना
से
नगर
विकास
विभाग
को
हस्तांतरित
कर
दिया
गया
है.
बस
अड्डा
में
टर्मिनल
भवन,
वर्कशॉप
भी
होंगे।

105
करोड़
रुपये
में
बनेगा
विकास
से
नामकुम
वाया
कांटाटोली
फोरलेन
विकास
(नेवरी)
से
नामकुम
वाया
कांटाटोली
तक
फोरलेन
सड़क
का
टेंडर
फाइनल
हो
गया
है.
105
करोड़
रुपये
से
होनेवाला
काम
भागलपुर
के
एसआरइ
एंड
एसोसिएशन
कंपनी
को
मिला
है.
सड़क
के
टेंडर
में
तीन
कंपनियों
एसआरइ
एंड
एसोसिएट
(भागलपुर),
भारतीय
इंफ्रा
प्रोजेक्ट
लिमिटेड
(गुवाहाटी)
और
कैमेक
इंजीनियर्स
प्राइवेट
लिमिटेड
(सिलीगुड़ी)
ने
भाग
लिया
था.
एसआरइ
ने
टेंडर
में
28.71
प्रतिशत
अधिक
रेट
भरा
था.
पथ
निर्माण
विभाग
ने
एसआरइ
से
रेट
को
लेकर
बातचीत
की.
इसके
बाद
कंपनी
को
9.98
प्रतिशत
अधिक
रेट
(करीब
105
करोड़
रुपये)
पर
काम
देने
पर
सहमति
बनी.
अब
इस
कंपनी
के
साथ
एग्रीमेंट
होगा

सिरमटोली
फ्लाइओवर
का
निर्माण
कार्य
आठ
अक्तूबर
से
होगा
शुरू
सिरमटोली
फ्लाइओवर
का
काम
आठ
अक्तूबर
से
शुरू
होगा।
10
अक्तूबर
से
सड़क
पर
ड्रिल
शुरू
कर
दिया
जायेगा.
कंपनी
ने
काम
शुरू
करने
के
लिए
कुटियातू
(नामकुम)
में
अपना
प्लांट
लगाया
है।
फ्लाइओवर
निर्माण
के
लिए
मिट्टी
जांच
का
कार्य
पूरा
कर
लिया
गया
है।
वहीं,
फ्लाइओवर
के
लिए
लगभग
जमीन
मिल
गयी
है.
सिरमटोली
चौक
के
आगे
जमीन
की
समस्या
नहीं
है।
रेलवे
से
एनओसी
भी
मिल
गया
है.
सरकारी
बस
डिपो
के
पास

जैप
वन
परिसर
की
भी
कुछ
जमीन
लेनी
होगी।
सिरमटोली
सरना
स्थल
के
पास
फ्लाइओवर
का
निर्माण
शुरू
होगा,
जो
राजेंद्र
चौक
होते
हुए
मेकन
चौक
तक
जायेगा।
यह
फ्लाइओवर
राजेंद्र
चौक
पर
मौजूदा
आरओबी
के
ठीक
ऊपर
से
होकर
गुजरेगा।

English summary

Interstate bus stand to be built soon in Ranchi, Jamshedpur and Dhanbad

Story first published: Tuesday, October 4, 2022, 14:32 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.