रांची में कचहरी रोड, अल्बर्ट एक्का व जेल चौक का होगा सौंदर्यीकरण, जानिए प्रोजेक्ट के बारे में | Ranchi area kachari road and other seen new look is soon

Samachar

oi-Kapil Tiwari

|

Google Oneindia News

रांची, अक्टूबर 01। झारखंड सरकार राजधानी रांची के मध्य क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के साथ अब उन तमाम लोगों को एक बड़ी राहत देने की योजना बना रही है, जो अक्सर अपने दैनिक और पेशागत कार्य के लिए अल्बर्ट एक्का चौक, कचहरी चौक, जेल चौक और राजभवन की ओर प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। इस इलाके में यातायात सामान्य हो और इलाका सुंदर बनाया जा सके, इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से झारखंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने योजना बनानी शुरू कर दी है।

Ranchi

इन योजनाओं को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग-सह- मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक होते हुए डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान सचिव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

अल्बर्ट एक्का चौक से लाइन टैंक तालाब मार्ग फोरलेन होगा।
लाइन टैंक तालाब के पीछे से पुरानी नगर निगम बिल्डिंग तक पहुंचने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा।

कमिश्नर ऑफिस से निबंधन कार्यालय होते डॉक्टर जाकिर हुसैन पार्क तक जाने वाला मार्ग फोरलेन होगा।

कचहरी के पास नेताजी सुभाष पार्क का कायाकल्प होगा और पूरा इलाका ग्रीन पार्क के रूप में विकसित होगा।

जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय बिल्डिंग में बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग।
रेडियम रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने और आने के लिए कचहरी चौक के नीचे अंडरपास बनेगा।

करम टोली से जेल रोड जाने के लिए जेल चौक के पास अंडरपास बनेगा।
रविंद्र भवन के सामने से गुजर रही सड़क मुख्य सड़क को पार करते हुए बिहार क्लब के पास से अगली सड़क में जाकर मिलेगी।

इन सड़कों के चौड़ीकरण के बाद यहां की यातायात व्यवस्था सुगम और सामान्य होगी।

इन सड़कों के साथ यूटिलिटी डक्ट में बिजली, ऑप्टिकल फाइबर और अन्य जरूरी आपूर्ति अंडर ग्राउंड किया जाएगा।
इस पूरे इलाके का ब्यूटीफिकेशन भी होगा

English summary

Ranchi area kachari road and other seen new look is soon

Story first published: Saturday, October 1, 2022, 22:22 [IST]

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.