राजस्थान का अगला CM कौन, विधायकों संग बैठक के लिए पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे | Who will be next CM of Rajasthan key meeting of Congress and other party mla’s

जयपुर, 25 सितंबर। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव की रेस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे आगे हैं। लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि एक व्यक्ति एक पद, उसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि अगर अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ते हैं तो राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा। इसी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जयपुर पहुंचे हैं। खड़गे ने कहा कि मैं यहां विधायकों से मिलने के लिए आए हैं, विधायकों की क्या राय है यह उनसे चर्चा के बाद ही बता सकते हैं। जयपुर में विधायकों की होने वाली बैठक को लेकर अलग-अलग दलों के विधायक पहुंच रहे हैं। प्रदेश के मंत्री एस धारीवाल ने कहा कि हमारी राय है कि अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। वह एक साथ पार्टी के अध्यक्ष पद और मुख्यमंत्री पद दोनों को संभाल सकते हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.