राजस्थान की जनता के सामने दंडवत हो गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कहा-सूद समेत लौटाऊंगा प्यार | Prime Minister Narendra Modi bowed before people Rajasthan, said I will return love with interest

देर रात 10 बजे बाद बिना लाउडस्पीकर के किया संबोधित
जनसभा में मंच पर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी ने तर्क दिया कि रात के 10 बज चुके हैं। अब लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना ठीक नहीं होगा। नियमानुसार माइक का उपयोग नहीं किया जा सकता है। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम कानून का पालन करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बिना माइक के ही जनसभा में मौजूद भीड़ को संबोधित किया।

जनसभा में देरी से पहुंचने के लिए मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मौजूद भीड़ से कहा कि आप लोग यहां इतनी देर से बैठे रहे और मैं देरी से आया। इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूँ। लेकिन मैं वादा करता हूँ कि जल्दी ही वापस आऊंगा आप सब के प्यार को मैं सूद सहित वापस चुकता करूंगा। इसके बाद घुटनों के बल बैठकर मोदी ने मंच से तीन बार जनता को प्रणाम किया। मंच से उतरकर मोदी जनता के बीच पहुंचे और उनका अभिवादन किया।

अंबाजी के दर्शन कर महाआरती में हुए शामिल
पीएम मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान मोदी ने अंबाजी धाम पहुंचकर दर्शन किए। यहां से मोदी पहाड़ी पर बने गब्बर तीर्थ पहुंचे और महाआरती में शामिल हुए। आपको बता दें कि 7 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और भूमि पूजन करने यहां आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने आबू रोड से गुजरात के तारंगा हिल्स तक नए रेलवे ट्रैक का भी उद्घाटन किया।