राजस्थान सरकार चला रही है ‘कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना’, बेटी को आत्मनिर्भर बनाना मकसद | Read Everything about Rajasthan’s Agriculture Student Promotion Scheme


Samachar

oi-Ankur Sharma

|

Google Oneindia News

Agriculture Student Promotion Scheme: कृषि क्षेत्र में बुवाई से लेकर रोपाई, जल निकासी, सिंचाई, उर्वरक, खरपतवार हटाने और भंडारण तक के कृषि कार्यों में महिलाएं मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य में कृषि की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार ‘कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना’ चला रही हैं। ताकि बालिकाएं कृषि के क्षेत्र की नई तकनीकों का अध्ययन करें और ज्ञान प्राप्त करें। इसके बाद वो कृषि के विकास और किसानों के विकास के लिए काम करें।

CM Ashok Gehlot

राजस्थान राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बालिकाएं कृषि क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों का अध्ययन करें और औपचारिक शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे न केवल उनके परिवार की आय बढ़ेगी, बल्कि वे राज्य और देश की समृद्धि में भी अपना योगदान देंगी। योजना के तहत अध्ययन के लिए कृषि को विषय के तौर पर चुनने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कृषि में 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी कर रही छात्राओं को 5 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष दी जा रही है।

  • राजस्थान सरकार की इस कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि पाठ्यक्रम के साथ 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन और पीएचडी की पढ़ाई करने या कृषि की पढ़ाई करने वाली बेटियों को 5,000 से 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती हैं। इस योजना के तहत सरकार द्वारा पाठ्यक्रम के अनुसार निम्नलिखित प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती हैं।
  • राजस्थान सरकार 11 वीं एवं 12 वीं में कृषि आधारित विषयों की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को 5 हजार रुपए प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी
  • कृषि स्नातक शिक्षा उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि में अध्ययनरत छात्राओं को 12 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे
  • स्नात्कोत्तर शिक्षा एमएससी कृषि विषय में अध्ययनरत छात्राओं को 12 हजार रुपए प्रति वर्ष 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए दिए जाएंगे
  • कृषि विषय में पीएचडी करने वाली छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रति वर्ष अधिकतम 3 साल तक के लिए मिलेंगे।
  • कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में कौन कर सकता है आवेदन
  • कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवदेन करने के लिए छात्रा का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं तथा किसी भी राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में कृषि संकाय में अध्ययनरत होना आवश्यक है।
  • कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना छात्रवृत्ति आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
  • कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करते समय छात्राओं को कुछ दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने होंगे जो इस प्रकार है
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की वर्तमान वर्ष की अंक तालिका
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • संस्था प्रधान का ई-साइन प्रमाण पत्र
  • नियमित विद्यार्थी होने का संस्था प्रधान का प्रमाण पत्र/आई कार्ड
  • श्रेणी सुधार हेतु प्रवेश नहीं लेने का प्रमाण पत्र आदि
  • कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना के तहत कृषि में पढ़ाई करने वाली लड़कियां स्वयं की एस.एस.ओ. आई.डी. से राज किसान पोर्टल http://rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है।
लड़कियां चाहें तो सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी अपने साथ ले जाकर ई-मित्र या सीएसी सेंटर की मदद से भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan: आखिरकार पटरी पर लौटी 'पैलेस ऑन व्हील्स', सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडीRajasthan: आखिरकार पटरी पर लौटी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी

English summary

Read Everything about Rajasthan’s Agriculture Student Promotion Scheme. its good for girls and women.

Story first published: Sunday, October 9, 2022, 17:24 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.