लंबे इतंजार के बाद हरियाणा में पंचायत और जिला परिषद चुनावों की तरीखों का ऐलान, 30 अक्टूबर से चुनाव | Haryana Panchayat Elections: Date of Panchayat and Zilla Parishad elections announced in Haryana, elections from October 30
Samachar
oi-Bavita Jha
चंडीगढ़।
हरियाणा
में
पंचायत
चुनाव
की
घोषणा
कर
दी
गई
है।
इसके
साथ
ही
राज्य
में
चुनाव
आचार
संहिता
की
लागू
हो
गई
है।
राज्य
में
जिला
परिषद
और
ब्लाक
समिति
के
लिए
30
अक्टूबर
को
मतदान
होगा।
सरपंच
और
पंच
के
लिए
2
नवंबर
को
मतदान
होगा।
चुनाव
के
लिए
आठ
अक्टूबर
को
नोटिफिकेशन
जारी
होगा।
आचार
संहिता
सिर्फ
ग्रामीण
क्षेत्रों
में
लागू
होगी,
शहरी
क्षेत्रों
में
इस
चुनाव
के
कारण
आचार
संहिता
लागम
नहीं
होगी।

ये
चुनाव
दो
चरणों
में
होंगे।
पहले
चरण
में
भिवानी
,
फतेहाबाद
,
झज्जर
,
जींद,
कैथल,
महेंद्रगढ़
,
पंचकूला,
पानीपत
और
यमुनानगर
जिलों
में
पंचायती
राज
संस्थाओं
के
विभिन्न
पदों
के
लिए
चुनाव
होंगे।
सभी
10
जिलों
के
जिला
परिषद,
पंचायत
समितियों
और
ग्रामीण
क्षेत्रों
में
चुनावी
आचार
संहिता
लागू
हो
गई
है,
लेकिन
शहरी
क्षेत्रों
में
आचार
संहिता
लागू
नहीं
होगी।
सभी
जिला
परिषदों
और
पंचायत
समितियों
के
रिजल्ट
एक
साथ
घोषित
होंगे।
दूसरी
ओर,
पंच
और
सरपंचों
के
चुनाव
केपरिणाम
मतदान
के
दिन
ही
शाम
को
घोषित
कर
दिए
जाएंंगे।
पहले
चरण
में
10
जिलों
में
चुनाव
होंगे
और
दूसरे
चरण
में
शेष
जिलों
में
चुनाव
होगा।
पंचायत
चुनाव
में
नोटा
का
ऑप्शन
भी
रहेगा।
चुनाव
के
लिए
17628
बैलट
बाक्स
और
35000
ईवीएम
की
व्यवस्था
होगी।
चुनाव
में
करीब
करीब
करोड़
20
लाख
लोग
वोट
डालेंगे।
चुनाव
की
मुख्य
तारीखें
14
अक्टूबर
से
19
अक्टूबर
तक
भरे
जाएंगे
नामिनेशन।
20
अक्टूबर
को
नॉमिनेशन
की
होगी
छंटनी,।
21
अक्टूबर
को
वापस
लिए
जा
सकते
नामिनेशन।
30
अक्टूबर
को
जिला
परिषद
के
लिए
वोटिंग।
पंच,
सरपंच
के
लिए
2
नवंबर
को
वोटिंग
होगी।
सरपंच
के
चुनाव
के
डायरेक्टर
होंगे।
SC
पंच
के
लिए
आठवीं
पास
जरूरी
English summary
Haryana Panchayat Elections: Date of Panchayat and Zilla Parishad elections announced in Haryana, elections from October 30
Story first published: Friday, October 7, 2022, 20:41 [IST]