लग्जरी कार छोड़ सारा अली खान ने किया Maruti Alto से सफर, लोगों ने कहा- सेल में मिली है क्या? | sara ali khan left luxury car and traveled by maruti alto people said she found it in sale

मारुति ऑल्टो में सफर करती नजर आईं सारा
आपको बता दें कि सारा अली खान हाल ही में अपनी लग्जरी कार को छोड़कर मारुति ऑल्टो में सफर करती नजर आईं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों के मन में ये सवाल उठा रहा है कि आखिर क्यों पटौदी परिवार की लाडली और इतनी फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान मारुति ऑल्टो में क्यों सफर कर रही है।
जिम के बाहर स्पॉट हुईं सारा अली खान
दरअसल एक्ट्रेस सारा अली खान को हाल ही में जिम के बाहर देखा गया। इस दौरान वह जिम वियर में नजर आईं। पिंक शॉर्ट्स और वाइट टी शर्ट में उनका स्पोर्ट्स लुक बहुत ही जबरदस्त नजर आ रहा था । इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया लेकिन सबका ध्यान उनकी कार पर गया। उनकी ऑल्टो कार को देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
सारा अली खान का वीडियो देखरल सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है- आइला ये लोग सस्ती गाड़ियों में भी घूमते हैं क्या। वहीं एक यूजर ने लिखा है- सारा ने ऑल्टो की सवारी कर ली… पक्का दिवाली पर इस गाड़ी की सेल बढ़ने वाली है या उन्होंने सेल में ही ली है। वहीं एक और यूजर ने लिखा है- ये सब इन स्टार्स का तरीका है पब्लिसिटी पाने का। वहीं सारा के फैंस ने उनकी तारीफ की है।
सिक्योरिटी गार्ड को गलत तरीके से छूने का लगा था आरोप
कुछ दिनों पहले सारा अली खान का एक वीडियो खूब वयरल हो रहा था। वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना था कि रेस्तरां में प्रवेश करते ही सारा अली खान ने सिक्योरिटी गार्ड को गलत तरीके से छुआ और उसी पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। जहां कुछ सोशल मीडिया यूजर्स शराब के नशे में सिक्योरिटी गार्ड को गलत तरीके से छूने के लिए सारा अली खान की आलोचना कर रहे थे, वहीं कई लोगों ने तर्क दिया है कि ये अनजाने में हुआ था और भारत में शराब पीना कोई अपराध नहीं था।

इन फिल्मों में आएंगी नजर
आपको बता दें कि सारा अली खान आखिरी बार साउथ के फेमस स्टार धनुष और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं। जल्द ही सारा बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ‘लुका छुपी 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह एक्टर विक्रांत मैसी के साथ फिल्म ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में भी बिजी चल रही हैं।