वाराणसी : बीजेपी के मंत्री पर ओमप्रकाश राजभर का पलटवार, अखिलेश को भी नहीं छोड़े और कह दिए बड़ी बात | op rajbhar’s statement regarding bjp minister in varanasi

सीएम
योगी
से
इसलिए
किए
थे
मुलाकात
मौजूद
जनसभा
को
संबोधित
करते
हुए
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
दिनों
वे
मुख्यमंत्री
योगी
आदित्यनाथ
से
मुलाकात
किए
थे।
मुलाकात
के
दौरान
उन्होंने
मुख्यमंत्री
से
जनता
के
हित
जातिवार
जनगणना
कराने
की
मांग
की।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
मुख्यमंत्री
से
उन्होंने
एक
समान
शिक्षा,
अनिवार्य
शिक्षा
और
फ्री
शिक्षा
तथा
रोजगार
परक
शिक्षा
को
लागू
करने
के
लिए
बातचीत
किया
था।
आगे
उन्होंने
कहा
कि
यदि
जनता
के
हित
के
लिए
उन्हें
प्रधानमंत्री
से
मुलाकात
करना
हुआ
तो
वे
प्रधानमंत्री
से
भी
मुलाकात
करेंगे।

बीजेपी
मंत्री
पर
किए
पलटवार
योगी
सरकार
में
श्रम
मंत्री
अनिल
राजभर
ने
पिछले
दिनों
ओमप्रकाश
राजभर
पर
तंज
कसते
हुए
कहे
थे
कि
ओमप्रकाश
राजभर
जल्द
ऑल
आउट
होंगे।
इस
बात
का
पलटवार
करते
हुए
मंगलवार
को
मुनारी
में
ओमप्रकाश
राजभर
ने
कहा
कि
जो
100
लोगों
की
भीड़
नहीं
जुटा
पाते
हैं
वह
ओमप्रकाश
राजभर
पर
क्या
बोलेंगे।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
यह
जनता
बताएगी
कि
किसका
विकेट
गिरने
वाला
है
और
कौन
पिच
पर
बना
रहेगा।

बागी
नेताओं
के
पीछे
अखिलेश
यादव
का
हाथ
वहीं
मीडिया
कर्मियों
द्वारा
मऊ
में
उनकी
पार्टी
छोड़कर
नई
पार्टी
बनाने
वाले
महेंद्र
राजभर
को
लेकर
पूछे
गए
सवाल
पर
उन्होंने
कहा
कि
वे
(महेंद्र
राजभर
व
अन्य)
लोग
साजिश
का
शिकार
हो
गए
हैं,
उन
लोगों
के
पीछे
अखिलेश
यादव
का
हाथ
है
और
अखिलेश
यादव
उन्हें
माल
दे
रहे
हैं।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
2024
चुनाव
में
अखिलेश
यादव
सड़क
पर
आ
जाएंगे।