सिसोदिया के खिलाफ सबूत ढूंढने के लिए 300 से अधिक अधिकारी लगाए गए हैं: केजरीवाल | More Than 300 Officers Have Been Deployed To Find Evidence Against Sisodia: Kejriwal
Samachar
oi-Dharmender
नई
दिल्ली,
8
अक्टूबर:
प्रवर्तन
निदेशालय
(ईडी)
के
दिल्ली
की
आबकारी
नीति
से
जुड़े
कथित
धन
शोधन
मामले
में
शुक्रवार
को
नए
सिरे
से
छापेमारी
करने
के
बाद
मुख्यमंत्री
अरिवंद
केजरीवाल
ने
कहा
कि
मनीष
सिसोदिया
के
खिलाफ
सबूत
ढूंढने
के
लिए
300
से
अधिक
अधिकारी
लगाए
गए
हैं।
केजरीवाल
ने
कहा
कि
‘गंदी
राजनीति’
के
कारण
ईडी
और
केंद्रीय
अन्वेषण
ब्यूरो
(सीबीआई)
के
सैकड़ों
अधिकारियों
का
समय
बर्बाद
किया
जा
रहा
है।

आधिकारिक
सूत्रों
के
अनुसार,
ईडी
के
अधिकारी
आबकारी
नीति
से
जुड़े
कथित
धन
शोधन
मामले
में
दिल्ली,
पंजाब
और
हैदराबाद
में
35
स्थानों
पर
छापेमारी
कर
रहे
हैं।
केजरीवाल
ने
ट्वीट
किया,
”500
से
ज्यादा
छापे,
तीन
महीनों
से
सीबीआई/ईडी
के
300
से
ज्यादा
अधिकारी
24
घंटे
लगे
हुए
हैं…
एक
मनीष
सिसोदिया
के
खिलाफ
सबूत
ढूंढने
के
लिए…
कुछ
नहीं
मिल
रहा,
क्योंकि
कुछ
किया
ही
नहीं।”
उन्होंने
कहा,
”अपनी
गंदी
राजनीति
के
लिए
इतने
अधिकारियों
का
समय
बर्बाद
किया
जा
रहा
है।
ऐसे
देश
कैसे
तरक्की
करेगा?”
दिल्ली
आबकारी
नीति
2021-22
के
क्रियान्वयन
में
कथित
अनियमितताओं
के
मामले
में
सीबीआई
द्वारा
दर्ज
की
गई
प्राथमिकी
में
दिल्ली
के
उपमुख्यमंत्री
मनीष
सिसोदिया
का
नाम
बतौर
आरोपी
दर्ज
है।
सीबीआई
द्वारा
मामले
में
प्राथमिकी
दर्ज
करने
के
बाद
ईडी
ने
धन
शोधन
का
मामला
दर्ज
कर
जांच
शुरू
की
थी।
ईडी
इस
मामले
में
अब
तक
103
से
अधिक
ठिकानों
पर
छापेमारी
कर
चुकी
है।
दिल्ली
के
उप-राज्यपालय
वी
के
सक्सेना
ने
दिल्ली
आबकारी
नीति
2021-22
के
क्रियान्वयन
में
कथित
अनियमितताओं
की
सीबीआई
जांच
की
सिफारिश
की
थी।
उन्होंने
इस
मामले
में
11
आबकारी
अधिकारियों
को
निलंबित
भी
किया
था।
ईडी
ने
इस
मामले
में
आम
आदमी
पार्टी
(आप)
के
विधायक
दुर्गेश
पाठक
और
तिहाड़
जेल
में
बंद
सत्येंद्र
जैन
से
भी
पूछताछ
की
है।
English summary
More Than 300 Officers Have Been Deployed To Find Evidence Against Sisodia: Kejriwal
Story first published: Saturday, October 8, 2022, 21:39 [IST]