सीएम केसीआर: नेशनल दलित कॉन्क्लेव जल्द ही हैदराबाद में होगा | CM KCR: National Dalit Conclave soon in Hyderabad
हैदराबाद,
7
अक्टूबरः
मुख्यमंत्री
के
चंद्रशेखर
राव
ने
घोषणा
की
कि
भारत
राष्ट्र
समिति
देश
में
दलितों
के
सामने
आने
वाली
चुनौतियों
पर
चर्चा
करने
और
उनका
समाधान
खोजने
के
लिए
जल्द
ही
हैदराबाद
में
एक
राष्ट्रीय
स्तर
का
दलित
सम्मेलन
आयोजित
करेगी।
उन्होंने
कहा
कि
राज्य
सरकार
दलित
बंधु
सहित
दलितों
के
सामाजिक-आर्थिक
विकास
के
लिए
कई
योजनाएं
लागू
कर
रही
है,
जिसे
पूरे
देश
में
लागू
किया
जाना
चाहिए।
वह
प्रमुख
दलित
नेता
और
विदुथलाई
चिरुथाईगल
काची
(वीसीके)
के
अध्यक्ष
थोल
थिरुमावलवन
सहित
विभिन्न
राजनीतिक
दलों
के
नेताओं
से
बात
कर
रहे
थे।
इस
अवसर
पर
मुख्यमंत्री
ने
उनका
अभिनंदन
किया।
इस
अवसर
पर
बोलते
हुए,
थिरुमावलवन
ने
कहा
कि
देश
में
कोई
भी
राज्य
दलितों
के
लिए
तेलंगाना
जैसी
योजनाओं
को
लागू
नहीं
कर
रहा
है।
उन्होंने
दलित
बंधु
को
दलितों
के
सामाजिक-आर्थिक
विकास
के
लिए
गेम
चेंजर
करार
दिया।
मुख्यमंत्री
से
मुलाकात
करने
वालों
में
किसान
नेता
राकेश
रफीक
और
अक्षय,
वरिष्ठ
पत्रकार
विनीत
नारायण,
संयुक्त
किसान
मोर्चा
के
नेता
गुरनाम
सिंह
और
किसान
नेता
दशरथ
सावंत
शामिल
थे।