सीएम हेमंत सोरेन से मिली जेपीएससी की अध्यक्ष, खाली पदों को भरने के दिए सीएम ने निर्देश | JPSC President meets CM Hemant Soren
रांची,
28
सितंबर:
झारखंड
लोक
सेवा
आयोग
(जेपीएससी)
द्वारा
ली
जाने
वाली
सभी
रिक्त
पदों
को
मुख्यमंत्री
हेमंत
सोरेन
ने
तेज
गति
से
भरने
का
निर्देश
दिया
है।
रांची
के
कांके
रोड
स्थित
मुख्यमंत्री
आवास
पर
आयोग
की
नवनियुक्त
अध्यक्ष
मेरी
नीलिमा
केरकेट्टा
पहुंची
थीं।
नवनियुक्त
अध्यक्ष
मुख्यमंत्री
से
मिलने
पहुंची
थी।
यह
एक
शिष्टाचार
मुलाकात
थी।
बता
दें
कि
हाल
ही
में
मेरी
नीलिमा
को
जेपीएससी
का
नया
अध्यक्ष
नियुक्त
किया
गया
है।
इस
दौरान
नवनियुक्त
अध्यक्ष
ने
मुख्यमंत्री
को
आयोग
द्वारा
ली
जाने
वाली
विभिन्न
प्रतियोगिता
परीक्षाओं
के
आयोजन
की
चल
रही
तैयारियों
से
अवगत
कराया।
इस
पर
मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
रिक्त
पदों
पर
नियुक्ति
सरकार
की
सर्वोच्च
प्राथमिकता
है।
आयोग
पूरी
पारदर्शिता
के
साथ
विभिन्न
पदों
के
लिए
ली
जाने
वाली
प्रतियोगिता
परीक्षाओं
की
प्रक्रिया
तय
समय
पर
पूरा
करे।
बता
दें
कि
जेपीएससी
द्वारा
नियमित
परीक्षा
नहीं
लिए
जाने
का
मुद्दा
एक
अखबार
द्वारा
उठाया
गया
था।
छपी
खबर
में
बताया
गया
था
कि
आयोग
द्वारा
नियमित
परीक्षा
नहीं
लिए
जाने
के
कारण
किस
तरह
राज्य
में
बेरोजगारी
का
ग्राफ
लगातार
बढ़ता
जा
रहा
है।
खबर
में
यह
भी
बताया
गया
था
कि
झामुमो
का
यह
चुनावी
वादा
था
कि
सत्ता
में
आने
के
बाद
हर
साल
आयोग
द्वारा
नियमित
परीक्षा
ली
जाएगी
और
परीक्षा
कैलेंडर
भी
जारी
किया
जाएगा।