सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश एकनाथ शिंदे, बोले, हमारे पास विधानसभा-लोकसभा में बहुमत | Eknath Shinde says we welcome SC order ECI will decide on merit.
September 28, 2022
मुंबई, 28 सितंबर। महाराष्ट्र में शिवसेना का असली मालिक कौन इसका फैसला अब चुनाव आयोग करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपने फैसले में कहा कि चुनाव आयोग यह तय करे कि शिवसेना का असली हकदार कौन है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, वह गुणवत्ता के आधार पर फैसला लेगी। हमारे पास विधानसभा और लोकसभा में बहुमत है, मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं। चूंकि यह मामला अभी लंबित है लिहाजा इसपर मैं और कुछ नहीं कहना चाहता हूं।