हरियाणा पंचायत चुनाव: इंतजार खत्म, कल हो सकता है तारीखों का ऐलान | Haryana Panchayat Election: The announcement of dates is possible tomorrow


Samachar

oi-Bavita Jha

|

Google Oneindia News

चंड़ीगढ़।
हरियाणा
में
आदमपुर
विधानसभा
क्षेत्र
के
उपचुनाव
के
बीच
अब
पंचायती
राज
संस्थाओं
के
चुनाव
भी
होंगे।
राज्य
चुनाव
आयोग
शुक्रवार
को
पंच-सरपंचों
और
जिला
परिषदों

पंचायत
समितियों
के
सदस्यों
के
निर्वाचन
के
लिए
चुनावी
शेड्यूल
जारी
करेगा।

 Haryana Panchayat Election: The wait for the Panchayat elections in Haryana is over, the announcement of dates is possible tomorrow

पंचायत
चुनावों
की
तैयारियां
पूरी
कर
चुके
राज्य
चुनाव
आयुक्त
धनपत
सिंह
ने
शुक्रवार
को
प्रेस
कांफ्रेंस
बुलाई
है,
जिसमें
वह
चुनाव
तिथियों
की
घोषणा
करेंगे।
चूंकि
तीन
नवंबर
को
आदमपुर
विधानसभा
क्षेत्र
में
उपचुनाव
के
लिए
मतदान
होगा,
जबकि
पांच
और
छह
नवंबर
को
सरकारी
नौकरियों
में
भर्ती
के
लिए
संयुक्त
पात्रता
परीक्षा
(सीईटी)
होगी।

सीईटी
में
किसी
केंद्र
पर
गड़बड़ी
होने
की
स्थिति
में
दोबारा
परीक्षा
के
लिए
सात
नवंबर
को
सुरक्षित
दिन
रखा
गया
है।
ऐसे
में
पूरी
संभावना
है
कि
नवंबर
के
दूसरे
सप्ताह
में
पंचायत
चुनाव
कराए
जा
सकते
हैं।

चुनाव
आयोग
के
सूत्रों
के
मुताबिक
पहले
11
जिलों
में
पंचायत
चुनाव
कराए
जाएंगे
और
फिर
शेष
11
जिलाें
में।
अलग-अलग
चरणों
में
पहले
जिला
परिषद
और
ब्लाक
समिति
और
फिर
सरपंच-पंच
के
चुनाव
कराने
की
योजना
है।

मुख्यमंत्री
मनोहर
लाल
ने
वीरवार
को
पत्रकारों
से
बातचीत
में
कहा
कि
सरकार
की
ओर
से
पंचायत
चुनाव
को
लेकर
हरियाणा
राज्य
चुनाव
आयोग
को
सिफारिश
भेजी
जा
चुकी
है।
आयोग
कभी
भी
चुनाव
तिथियों
की
घोषणा
कर
सकता
है।
पंचकूला
में
हरियाणा
भाजपा
अध्यक्ष
ने
पार्टी
के
जिला
अध्यक्षों,
जिला
प्रभारी,
जिला
चुनाव
प्रभारी

पार्टी
पदाधिकारियों
के
साथ
बैठक
की।
बैठक
में
पंचायत
चुनाव
पर
फैसला
लिया
गया
कि
पंच,
सरपंच
,
ब्लाक
समिति
चुनाव
सिंबल
पर
नहीं
लड़े
जाएंगे।
जिला
परिषद
का
चुनाव
सिंबल
पर
लड़ना
है
या
नहीं
यह
फैसला
जिला
ईकाइयां
करेंगी।
धनखड़
ने
कहा
कि
गठबंधन
का
फैसला
जिला
ईकाइयों
के
फैसले
के
बाद
होगा।
आदमपुर
उपचुनाव
पर
ओमप्रकाश
धनखड़
ने
कहा
कि
प्रदेश
अध्यक्ष
और
मुख्यमंत्री
को
अधिकार
दिया
गया
है।
जो
नाम
भेजेंगे,जानकारी
दे
देंगें।
आज
कल
तक
कभी
भी
नाम
भेज
देंगे।

English summary

Haryana Panchayat Election: The wait for the Panchayat elections in Haryana is over, the announcement of dates is possible tomorrow

Story first published: Thursday, October 6, 2022, 23:02 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.