हरियाणा में पंचायत चुनावों की तैयारी पूरी, कभी भी घोषणा संभव | Preparation for Panchayat elections in Haryana complete, announcement possible anytime
Samachar
oi-Rahul Kumar
चंडीगढ़, 01 अक्टूबर: पंचायती राज संस्थाओं में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग-ए के लिए वार्ड और पंचायतें आरक्षित किए जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग चुनावी तिथियों का शेड्यूल बनाने में जुट गया है। पूरी संभावना है कि राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह सोमवार को ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों और पंचायत समितियों में चुनाव का शेड्यूल जारी कर सकते हैं।

आरक्षण के लिए सभी जिलों में ड्रा का काम पूरा होने के बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने आरक्षित ग्राम पंचायतों और वार्डों की सूची राज्य चुनाव आयोग को सौंप दी है। अब कभी भी चुनावी बिगुल बज सकता है। लिहाजा पंचायत चुनाव के संभावित उम्मीदवार मतदाताओं का रूख भांपने के लिए मैदान में उतर गए हैं। न केवल समर्थकों के साथ बैठकें कर चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, बल्कि दूसरे संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी गुणा-भाग शुरू हो गया है।
71 हजार 763 पदों पर होना है चुनाव
प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कुल 71 हजार 763 पदों पर चुनाव होना है। इनमें 6226 पद सरपंच, 62 हजार 40 पंच, 143 पंचायत समितियों के 3086 सदस्य और 22 जिला परिषदों के 411 सदस्य शामिल हैं। राज्य चुनाव आयोग की कोशिश चार चरणों में मतदान कराने की है। सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन अधिकारियों को
मतदान की तैयारियां पूरी रखने के निर्देश
पहले चरण में पंचायत समिति सदस्यों, दूसरे चरण में जिला परिषद सदस्यों, तीसरे चरण में सरपंच और चौथे चरण में पंच पद के लिए मतदान की तैयारियां पूरी रखने को कहा गया है।
हरियाणा सरकार का छोटे कारोबारियों को राहत, व्यापार क्षतिपूर्ति बीमा योजना हुई शुरू
English summary
Preparation for Panchayat elections in Haryana complete, announcement possible anytime
Story first published: Saturday, October 1, 2022, 19:39 [IST]