हेमंत सोरेन से पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात | Punjabi Hindu Biradari Dussehra Committee delegation met cm hemant soren
October 4, 2022
रांची, 04 अक्टूबर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सोरेन को आगामी 5 अक्टूबर 2022 को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले ‘रावण दहन’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने के हेतु आमंत्रित किया।
मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पंजाबी हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष राजेश खन्ना, महासचिव सुधीर उग्गल, प्रवक्ता-सह-मीडिया प्रभारी अरुण चावला, पूर्व अध्यक्ष मुकुल तनेजा, अध्यक्ष (दशहरा कमेटी) राजेश मेहरा एवं सचिव रणदीप आनंद उपस्थित थे।