15 अक्तूबर से शुरू पंजाब में पशु मेले शुरू होंगे, सीएम मान का किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद ऐलान | Animal fairs will start in Punjab starting from October 15, decision in CM Mann’s meeting with farmers’ organizations


Samachar

oi-Love Gaur

|

Google Oneindia News


चंडीगढ़:

पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
ने
गुरुवार
को
सूबे
की
31
किसान
संगठनों
के
प्रतिनिधियों
के
साथ
बैठक
के
बाद
एलान
किया
कि
राज्य
सरकार
15
अक्तूबर
से
राज्य
में
पशु
मेले
खोलने
जा
रही
है।
इन
मेलों
को
लंपी
स्किन
रोग
फैलने
के
कारण
बंद
कर
दिया
गया
था।
पंजाब
भवन
में
किसान
संगठनों
के
साथ
दो
चरणों
की
बैठक
में
लिए
गए
फैसलों
के
बारे
में
पत्रकारों
को
जानकारी
दी।

bhagwant mann

किसानों
के
साथ
बैठक
हुई
चर्चा
और
फैसलों
के
बारे
में
मुख्यमंत्री
ने
बताया
कि
किसानों
की
फसल
का
एक-एक
दाना
खरीदा
जा
रहा
है
और
सरकार
ने
किसानों
की
फसल
मंडियों
में
पहुंचते
ही
खरीदने
के
पुख्ता
प्रबंध
कर
लिए
हैं।
उन्होंने
कहा
कि
किसानों
को
उनके
बैंक
खातों
में
मौके
पर
ही
अदायगी
की
जा
रही
है।

उन्होंने
एलान
किया
कि
मौजूदा
खरीद
सीजन
के
दौरान
किसानों
के
ट्रैक्टरों
से
अनाज
की
लोडिंग/ढुलाई
की
इजाजत
दी
जाएगी
और
मौजूदा
खरीद
सीजन
के
लिए
इस
एक्ट
में
उचित
संशोधन
किया
जाएगा।
मुख्यमंत्री
ने
आगे
कहा
कि
धान
की
सीधी
बुआई
करने
वाले
किसानों
को
वित्तीय
सहायता
का
वितरण
शुरू
कर
दिया
गया
है
और
17000
किसानों
के
बैंक
खातों
में
पैसा
जा
चुका
है।
बाकी
रहते
किसानों
की
अदायगी
भी
एक
हफ्ते
में
कर
दी
जाएगी।
मुख्यमंत्री
ने
किसानों
से
कहा
कि
राज्य
सरकार
पराली
प्रबंधन
के
लिए
हरसंभव
यत्न
कर
रही
है।
किसानों
को
इस
कार्य
के
लिए
राज्य
सरकार
का
साथ
देना
चाहिए।


केंद्र
को
भेजेंगे
रोग
के
शिकार
पशुधन
की
सूची

मुख्यमंत्री
ने
किसानों
को
भरोसा
दिलाया
कि
लंपी
बीमारी
के
शिकार
पशुधन
की
विस्तृत
सूची
राज्य
सरकार
की
तरफ
से
भारत
सरकार
को
भेजी
जाएगी।
उन्होंने
कहा
कि
राज्य
सरकार
इस
बीमारी
के
कारण
पशुधन
का
नुकसान
सहने
वाले
किसानों
को
मुआवजा
दिलाने
का
मुद्दा
केंद्र
सरकार
के
समक्ष
उठाएगी।
उन्होंने
कहा
कि
इस
बीमारी
को
महामारी
घोषित
करने
से
पहले
ही
केंद्र
सरकार
के
समक्ष
मांग
उठाई
जा
चुकी
है।


आंदोलन
में
मारे
गए
किसानों
के
परिजनों
को
नौकरी
जल्द

मुख्यमंत्री
ने
कहा
कि
पंजाब
में
किसान
आंदोलन
के
दौरान
दर्ज
हुए
कई
केस
पहले
ही
रद्द
किए
जा
चुके
हैं
और
बाकी
केस
भी
जल्द
ही
रद्द
कर
दिए
जाएंगे।
उन्होंने
कहा
कि
आंदोलन
के
दौरान
जान
गंवाने
वाले
किसानों
के
परिवारों
को
पहले
ही
5-5
लाख
रुपये
की
सहायता
दी
जा
चुकी
है।
जान
गंवाने
वाले
कुल
624
किसानों
में
से
326
के
परिजनों
को
सरकारी
नौकरियां
दीं
चुकी
हैं
और
बाकी
को
भी
जल्दी
ही
नौकरियां
दी
जाएंगी।
उन्होंने
कहा
कि
राज्य
सरकार
आंदोलन
के
दौरान
जान
गंवाने
वाले
किसानों
के
नाम
पर
यादगार
बनाने
का
काम
करेगी।

पंजाब: CM भगवंत मान ने दी अध्यापकों के लिए खुशखबरी, 9 हजार अध्‍यापक अब होंगे पक्‍केपंजाब:
CM
भगवंत
मान
ने
दी
अध्यापकों
के
लिए
खुशखबरी,
9
हजार
अध्‍यापक
अब
होंगे
पक्‍के


पांच
नवंबर
से
शुरू
होगा
गन्ना
पिराई
सीजन

बैठक
के
दौरान
किसानों
ने
गन्ने
के
मूल्य
में
विस्तार
के
लिए
मुख्यमंत्री
का
धन्यवाद
किया।
उन्होंने
मुख्यमंत्री
को
निजी
मिलों
की
बकाया
राशि
की
अदायगी
के
लिए
भी
दखल
देने
की
अपील
की।
मीटिंग
के
दौरान
यह
भी
फैसला
किया
गया
कि
चीनी
मिलों
में
पिराई
सीजन
पांच
नवंबर
से
शुरू
होगा,
जिससे
पहले
तैयारियों
का
जायजा
लेने
के
लिए
11
अक्तूबर
को
मीटिंग
की
जाएगी।

English summary

Animal fairs will start in Punjab starting from October 15, decision in CM Mann’s meeting with farmers’ organizations

Story first published: Friday, October 7, 2022, 20:28 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.