80 करोड़ लोगों को दिवाली का तोहफा, सरकार ने 3 महीने तक बढ़ाई मुफ्त राशन स्कीम | Central cabinet has decided to extend PMGKAY (free ration) scheme for the next 3 months: Union minister Anurag Thakur
September 28, 2022
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज 80 करोड़ लोगों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने मुफ्त राशन स्कीम को अगले तीन महीनों के लिए फिर से बढ़ा दिया है। सरकार ने आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया, जिसके बाद देश की गरीब आबादी को बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय कैबिनेट ने मुफ्त राशन देने की स्कीम को तीन महीने और बढ़ाने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि ये स्कीम 30 सितंबर 2022 को खत्म होने वाली थी, लेकिन सरकार ने इसे दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ाकर लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। आपको बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जहां एक ओर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का तोहफा मिला तो वहीं केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।