AAP सांसद राघव चड्ढा का गुजरात दौरा, 10 अक्टूबर को सौराष्ट्र में करेंगे तबड़तोड प्रचार | punjab mp aap gujarat co-in-charge raghav chadha will campaign in saurashtra on october 10
Samachar
oi-Love Gaur
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की गुजरात में ताबड़तोड़ सभा हो रही है. आम जनता को लुभाने का कोई भी मौका पार्टियां गंवाना नहीं चाहती. गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरा जोर लगा रही है. आम आदमी पार्टी गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा 10 अक्टूबर को गुजरात दौरा करेंगे. राघव चड्ढा 10 अक्टूबर को सौराष्ट्र क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार करेंगे. इसके साथ ही आप के सांसद राघव चड्ढा राजकोट में अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे रणनीतिक बैठक
राघव चड्ढा अपने गुजरात दौरे के दौरान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी करेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीतिक बैठक करेंगे. इसके अलावा धारी में पदयात्रा और जनसभा भी प्रस्तावित है. भावनगर में युवाओं के संग टाउनहॉल बैठक करेंगे. इस दौरान गुजरात सह प्रभारी राघव चड्ढा भावनगर के कारोबारियों और व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे.
इसके पहले अपने गुजरात दौरे में आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात के सह प्रभारी और सांसद राघव चड्ढा ने दावा किया था कि उनकी पार्टी भारी बहुमत से गुजरात विधानसभा चुनाव जीत रही है. उन्होंने कहा कि वह गुजरात में जहां भी जा रहे हैं, लोग ‘परिवर्तन’ की ही बात कर रहे हैं. उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की. एक हीरा कारखाने का दौरा किया और कई श्रमिकों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा भी की.
गुजरात में ‘AAP’ को मिल रहा भारी समर्थन, भाजपा की चिंता बढ़ी
राघव चड्ढा ने कहा कि ‘आप’ आम लोगों की पार्टी है. पहले गुजरात के लोगों के पास कोई विकल्प नहीं था. गुजरात में पिछले 27 साल से भ्रष्ट बीजेपी सरकार से लोग तंग आ चुके हैं. लेकिन अब, उन्हें एक अच्छा और ईमानदार विकल्प मिल गया है. लोग चाहते हैं कि राज्य में ठीक उसी तरह अच्छा काम हो जैसे दिल्ली और पंजाब में हुआ है.
English summary
punjab mp aap gujarat co-in-charge raghav chadha will campaign in saurashtra on october 10
Story first published: Sunday, October 9, 2022, 23:24 [IST]