Bhagat Singh Birth Anniversary: CM केजरीवाल की अपील पर 50 जगहों पर रक्तदान शिविर | Bhagat Singh Birth Anniversary: CM Kejriwal blood donation camps at 50 places

Samachar

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली: आज यानि 28 सितंबर को देशभर में शहीद भगत सिंह की जयंती (Shaheed Bhagat Singh Birth Anniversary) मनाई जा रही है। आज ही के दिन 28 सितंबर 1907 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह (Bhagat Singh) का जन्म हुआ था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) के आयोजन का ऐलान किया है। दिल्ली में 28 सितंबर को 50 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। सीएम केजरीवाल ने मौलाना आजाद मेडिकल कालेज से इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

Bhagat Singh

शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर याद करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा कि अमर बलिदानी शहीद-ए-आज़म सरदार भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। हम सब 130 करोड़ भारतीयों को एक साथ मिलकर भगत सिंह जी के सपनों का भारत बनाना है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है।

सीएम केजरीवाल ने की अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को दिल्ली की जनता से इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि बुधवार को भगत सिंह जी की जयंती है। उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया। इस अवसर पर दिल्ली सरकार दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगा रही है। मैं सभी से कल रक्तदान करने की अपील करता हूं।

जाम मुक्त होगी दिल्ली, मुकरबा चौक और हैदरपुर मेट्रो रोड पर तीन अंडरपास बनाएगी केजरीवाल सरकारजाम मुक्त होगी दिल्ली, मुकरबा चौक और हैदरपुर मेट्रो रोड पर तीन अंडरपास बनाएगी केजरीवाल सरकार

राजनीतिक दलों से किया आग्रह
केजरीवाल ने युवाओं से भी रक्तदान के लिए आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह के आदर्श दिल्ली और पंजाब में आप सरकारों के लिए मार्गदर्शक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान अभियान भगत सिंह को एक उचित श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने कम उम्र में देश के लिए अपना बलिदान दिया। अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।

English summary

Bhagat Singh Birth Anniversary: CM Kejriwal blood donation camps at 50 places

Story first published: Wednesday, September 28, 2022, 16:33 [IST]

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.