Congress President Election: चाह गई चिंता मिटी… दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर दिया बड़ा संदेश | Congress President Election: Digvijay Singh tweeted a big message after being out of the race for the post of President

नई दिल्‍ली, 01 अक्‍टूबर: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर वो घड़ी आ ही गई कि कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। 30 सितंबर को नाामंकन की आखिरी तारीख के बाद साफ हो चुका है कि अब अध्‍यक्ष पद के चुनाव में दो प्रबल दावेदारों के बीच में सीधी टक्‍कर होगी। ये सीधी टक्‍कर शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़के के बीच है। कांग्रेस में जो बयार चल रही है उससे मल्लिकार्जुन अध्‍यक्ष बनते नजर आ रहे हैं। खड़गे ने राज्‍यसभा में प्रमुख विपक्षी नेता की पोस्‍ट से त्‍यागपत्र दे दिया है जिसके बाद स्थिति साफ है कि कांग्रेस पार्टी के अगले अध्‍यक्ष वो ही होंगे। वहीं इस सबके बीच दिग्विजय सिंह ने ट्टीट किया है।

बता दें अध्‍यक्ष पद की दौड़ में दिग्विजय सिंह भी शामिल थे लेकिन खड़गे के नामांकन के बाद वो खुद ही पीछे हट गए। वहीं अब शनिवार को अपने ट्टिटर पर रहीम का एक संदेश लिखा

चाह गई चिंता मिटी,
मनुआ बे परवाह
जाके कछु नहीं चाहिए
वे शाहन के शाह।
-रहीम

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.