Congress President Election में शशि थरूर क्यों बने उम्मीदवार, अब बताई अपनी मंशा | shashi tharoor congress president election candidate reason
India
oi-Jyoti Bhaskar
नई
दिल्ली,
01
अक्टूबर
:
शशि
थरूर
कांग्रेस
अध्यक्ष
बनने
की
दौड़
में
शामिल
हैं।
उनके
अलावा
मल्लिकार्जुन
खड़गे
और
कुछ
अन्य
कांग्रेस
नेताओं
के
भी
कांग्रेस
के
शीर्ष
पद
की
दौड़
में
शामिल
होने
की
बात
सामने
आ
रही
है।
थरूर
कांग्रेस
अध्यक्ष
पद
का
चुनाव
क्यों
लड़ना
चाहते
हैं
?
इस
सवाल
पर
उन्होंने
पहली
बार
बात
की
है।
उन्होंने
कांग्रेस
के
आंतरिक
लोकतंत्र
का
हवाला
दिया
है।

चुनाव
कांग्रेस
पार्टी
के
लिए
अच्छा
कांग्रेस
अध्यक्ष
पद
के
उम्मीदवार
और
तिरुवनंतपुर
से
लोक
सभा
सांसद
शशि
थरूर
ने
कहा,
जो
आंतरिक
लोकतंत्र
हम
दिखा
रहे
हैं,
वह
कांग्रेस
के
अलावा
किसी
अन्य
दल
में
मौजूद
नहीं
है।
जब
चुनाव
की
घोषणा
हुई,
उसी
समय
मेरा
इरादा
(लड़ने
का)
था।
मैंने
एक
लेख
भी
लिखा
था,
जिसमें
मैंने
स्पष्ट
किया
कि
चुनाव
कांग्रेस
पार्टी
के
लिए
अच्छा
है।
मैंने
इसके
कारणों
का
भी
उल्लेख
किया
है।
लोगों
ने
भी
चुनाव
लड़ने
को
प्रोत्साहित
किया
बकौल
थरूर,
कांग्रेस
अध्यक्ष
पद
का
चुनाव
लड़ने
का
मन
बनाने
के
बाद
कई
लोगों
और
कांग्रेस
पार्टी
के
आम
कार्यकर्ताओं
ने
मुझसे
चुनाव
लड़ने
को
कहा।
उन्होंने
कहा,
लोगों
की
राय
के
बाद
मैंने
सोचना
और
लोगों
से
बात
करना
शुरू
किया।
After
that
several
people,
ordinary
workers
told
me
to
contest
the
poll.
I
started
thinking
and
talking
to
people…I
just
want
the
party
to
strengthen
and
that
I
become
a
voice
of
the
changes
within
the
party
and
show
its
different
face
to
people:
Shashi
Tharoor
(2/2)
pic.twitter.com/BzmpVlHDlK—
ANI
(@ANI)
October
1,
2022
पार्टी
में
बदलाव
की
आवाज
बनने
की
इच्छा
थरूर
ने
कहा,
मैं
बस
इतना
चाहता
हूं
कि
पार्टी
मजबूत
हो
और
मैं
पार्टी
के
भीतर
बदलाव
की
आवाज
बनूं
और
लोगों
को
अपना
अलग
चेहरा
दिखाऊं।
बता
दें
कि
इससे
पहले
थरूर
समेत
पांच
सांसदों
ने
बयान
दिया
था
कि
कांग्रेस
पार्टी
के
इंटरनल
इलेक्शन
में
पारदर्शिता
बहुत
जरूरी
है।
English summary
Congress presidential candidate Shashi Tharoor says, The internal democracy that we are showing is not present in any other party. When election was announced, I had intention(to contest). I wrote an article, stating that the election is good for party&mentioned its reasons.