Congress President Election में शशि थरूर क्यों बने उम्मीदवार, अब बताई अपनी मंशा | shashi tharoor congress president election candidate reason

India

oi-Jyoti Bhaskar

|

Google Oneindia News


नई
दिल्ली,
01
अक्टूबर
:

शशि
थरूर
कांग्रेस
अध्यक्ष
बनने
की
दौड़
में
शामिल
हैं।
उनके
अलावा
मल्लिकार्जुन
खड़गे
और
कुछ
अन्य
कांग्रेस
नेताओं
के
भी
कांग्रेस
के
शीर्ष
पद
की
दौड़
में
शामिल
होने
की
बात
सामने

रही
है।
थरूर
कांग्रेस
अध्यक्ष
पद
का
चुनाव
क्यों
लड़ना
चाहते
हैं
?
इस
सवाल
पर
उन्होंने
पहली
बार
बात
की
है।
उन्होंने
कांग्रेस
के
आंतरिक
लोकतंत्र
का
हवाला
दिया
है।

shashi tharoor congress president election


चुनाव
कांग्रेस
पार्टी
के
लिए
अच्छा

कांग्रेस
अध्यक्ष
पद
के
उम्मीदवार
और
तिरुवनंतपुर
से
लोक
सभा
सांसद
शशि
थरूर
ने
कहा,
जो
आंतरिक
लोकतंत्र
हम
दिखा
रहे
हैं,
वह
कांग्रेस
के
अलावा
किसी
अन्य
दल
में
मौजूद
नहीं
है।
जब
चुनाव
की
घोषणा
हुई,
उसी
समय
मेरा
इरादा
(लड़ने
का)
था।
मैंने
एक
लेख
भी
लिखा
था,
जिसमें
मैंने
स्पष्ट
किया
कि
चुनाव
कांग्रेस
पार्टी
के
लिए
अच्छा
है।
मैंने
इसके
कारणों
का
भी
उल्लेख
किया
है।

लोगों
ने
भी
चुनाव
लड़ने
को
प्रोत्साहित
किया

बकौल
थरूर,
कांग्रेस
अध्यक्ष
पद
का
चुनाव
लड़ने
का
मन
बनाने
के
बाद
कई
लोगों
और
कांग्रेस
पार्टी
के
आम
कार्यकर्ताओं
ने
मुझसे
चुनाव
लड़ने
को
कहा।
उन्होंने
कहा,
लोगों
की
राय
के
बाद
मैंने
सोचना
और
लोगों
से
बात
करना
शुरू
किया।

पार्टी
में
बदलाव
की
आवाज
बनने
की
इच्छा

थरूर
ने
कहा,
मैं
बस
इतना
चाहता
हूं
कि
पार्टी
मजबूत
हो
और
मैं
पार्टी
के
भीतर
बदलाव
की
आवाज
बनूं
और
लोगों
को
अपना
अलग
चेहरा
दिखाऊं।
बता
दें
कि
इससे
पहले
थरूर
समेत
पांच
सांसदों
ने
बयान
दिया
था
कि
कांग्रेस
पार्टी
के
इंटरनल
इलेक्शन
में
पारदर्शिता
बहुत
जरूरी
है।

ये भी पढ़ें- Congress President Election : शशि थरूर समेत पांच सांसदों का बयान, चुनाव में पारदर्शिता जरूरीये
भी
पढ़ें-
Congress
President
Election
:
शशि
थरूर
समेत
पांच
सांसदों
का
बयान,
चुनाव
में
पारदर्शिता
जरूरी

English summary

Congress presidential candidate Shashi Tharoor says, The internal democracy that we are showing is not present in any other party. When election was announced, I had intention(to contest). I wrote an article, stating that the election is good for party&mentioned its reasons.


Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.