DDU News: एमएलटी व बीपीटी में प्रवेश 23सितंबर से | DDU university gorakhpur has announced the admission date of mlt and bpt

Gorakhpur

oi-Punitkumar Srivastava

|

Google Oneindia News


गोरखपुर,22सितंबर:

दीनदयाल
उपाध्याय
गोरखपुर
विश्वविद्यालय
से
सम्बद्ध
पैसिफिक
कॉलेज
ऑफ
फिजियोथिरैपी
के
अंतर्गत
एमएलटी
एवं
फिजियोथिरैपी
(
बीपीटी
)
प्रथम
वर्ष
सत्र
2022-23
में
प्रवेश
के
लिए
तिथि
जारी
कर
दी
है।
इच्छुक
अभ्यर्थी
23सितंबर
को
विश्वविद्यालय
के
दीक्षा
भवन
में
पहुंचकर
प्रवेश
ले
सकते
हैं।

ddu


कट-ऑफ


एमएलटी

66
या
इससे
अधिक
अंक
प्राप्त
/
259
रैंक
तक
प्राप्त
अभ्यर्थी
(
प्रवेश
मेरिट
के
क्रम
में
सीट
की
उपलब्धता
तक
)


फिजियोथिरैपी

50
या
इससे
अधिक
अंक
प्राप्त
/
151
रैंक
तक
प्राप्त
अभ्यर्थी
(
प्रवेश
मेरिट
के
क्रम
में
सीट
की
उपलब्धता
तक
)


बीएससी
कृषि

23
सितंबर
11:00
बजे
से
2:00
बजे
तक
ईडब्ल्यूएस

रैंक
108
एवं
66
या
इससे
अधिक
अंक
विशेष
संवर्ग
मुख्य
सूची

समस्त
संवर्ग
(मेरिट
के
क्रम
में
सीट
की
उपलब्धता
तक)

स्नातकोत्तर
रसायन
विज्ञान
सत्र
2022-23
में
प्रवेश
हेतु
अनुसूचित
जनजाति
संवर्ग
की
एकमात्र
सीट
के
सापेक्ष
में
अनुपलब्ध
की
दशा
में
अनुसूचित
जाति
के
ऐसे
अभ्यर्थी
जिनका
कट-ऑफ
72
अंक
या
उससे
अधिक
है
प्रवेश
हेतु
रसायन
विज्ञान
विभाग
में
22सितंबर
को
10
बजे
सभी
वांछित
प्रमाण
पत्रों
के
साथ
अपनी
उपस्थिति
सुनिश्चित
कर
सकते
हैं।
यह
जानकारी
विभागाध्यक्ष
प्रोफेसर
सुधा
यादव
ने
दी
है।

Gorakhpur News: नदियों का तेजी से बढ़ रहा जलस्तर,25 हजार से अधिक की आबादी पर बाढ़ का खतराGorakhpur
News:
नदियों
का
तेजी
से
बढ़
रहा
जलस्तर,25
हजार
से
अधिक
की
आबादी
पर
बाढ़
का
खतरा


एमएलटी
कोर्स
क्या
है

आज
के
बदलते
हुए
दौर
में
MLT
Course
करने
वालों
की
संख्या
बढ़ती
जा
रही
है।
जैसे

जैसे
बीमारियां
बढ़
रही
हैं,
ठीक
वैसे
ही
इन
बीमारियों
का
इलाज
खोजने
में
medical
lab
technology
का
बखूबी
प्रयोग
किया
जा
रहा
है।
इस
लाइन
में
करियर
बनाने
के
लिए
bmlt
या
dmlt
जैसे
कोर्स
किये
जा
सकते
हैं।
ये
इस
फील्ड
में
आने
के
लिए
best
course
हैं।
इसके
द्वारा
आप
एक
अच्छी
जॉब
आसानी
से
पा
सकते
हैं
तथा
अच्छी

खासी
आमदनी
भी
कर
सकते
हैं।
जोकि
हर
व्यक्ति
पाना
चाहता
है।
एमएलटी
कोर्स
करने
के
बाद
व्यक्ति
मेडिकल
लैब
टेक्नीशियन
बन
जाता
है।
इस
कोर्स
में
छात्रों
को
बीमारियों
की
जांच
या
टेस्ट
करना
सिखाया
जाता
है।
इसके
साथ
ही
लैबोरेट्री
में
नमूनों
की
जांच
और
विश्लेषण
में
काम
आने
वाले
घोल
बनाने
संबंधी
जानकारी
भी
दी
जाती
है।
प्रयोगशाला
के
उपकरणों
की
देखभाल

उनका
सही
तरह
से
रखरखाव
संबंधित
ज्ञान
भी
इसी
कोर्स
में
दिया
जाता
है,
क्योंकि
प्रयोगशाला
के
उपकरण
बहुत
महंगे
होने
के
कारण
इनकी
सही
तरह
से
देखभाल
बहुत
जरूरी
है।

English summary

DDU university gorakhpur has announced the admission date of mlt and bpt

Story first published: Thursday, September 22, 2022, 6:31 [IST]

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.