Durga Puja: गांगुली ने किया लॉर्ड्स थीम वाले पंडाल का उद्घाटन, लोगों को याद आया शर्टलेस Moments | Durga Puja: Sourav Ganguly inaugurated Lord’s themed pandal, people remembered shirtless moments

गांगुली ने किया लॉर्ड्स थीम वाले पंडाल का उद्घाटन
गांगुली ने मंगलवार शाम को इस पंडाल का उद्घाटन किया। अपने प्रिय खिलाड़ी और बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर सौरव की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि इस पंडाल का निर्माण मिथाली संगा कमेटी ने किया है। पंडाल की साज सज्जा और लार्ड्स के पवेलियन की आकृति देखकर खुद गांगुली भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए, दरअसल दादा यानी सौरव की यहां के पवेलियन से बहुत सारी खूबसूरत यादें जो जुड़ी हुई हैं।

गांगुली ने टी-शर्ट उतारकर लहराई थी
दरअसल 13 जुलाई 2002 को नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जब भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में हराया था तब टीम के कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट उतारकर लहराई थी। जो उस वक्त की हर देश-विदेश की हेडलाइन बन गई थी। आज भी दादा का जिक्र उस बात के बिना अधूरा है।

लोगों को याद आया शर्टलेस moments
हालांकि कुछ लोगों ने इसकी आलोचना की थी लेकिन गांगुली के इस कदम की सराहना करने वालों की संख्या आलोचना करने वालों से बहुत ज्यादा थी। दरअसल दादा का ये कदम अंग्रेजों को करारा जवाब था, खास तौर पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ को, जो इस मुकाबले से कुछ वक्त पहले ही वानखड़े में टीम इंडिया पर जीत के बाद कुछ ऐसा ही कर चुके थे।

विश्व में प्रसिद्ध है बंगाल की पूजा
फिलहाल इस पंडाल का जिक्र पूरे भारत में हो रहा है। वैसे तो नवरात्रि नौ दिनों की होती है लेकिन बंगाल की पूजा थोड़ी सी अलग होती है। यहां पर षष्ठी के दिन मां दुर्गा का बोधन होता है, जिसमें बेल पूजा होती है, फिर कालरात्रि यानी कि सप्तमी के दिन नवपत्रिका पूजा की जाती है।
|
चारों ओर मां के जयकारे
इसके बाद अष्टमी-नवमी को मां की वृहद पूजा के साथ संधि पूजा होती है और दसवीं के दिन सुहागिन महिलाओं के सिंदूर खेला के बाद मां का विसर्जन किया जाता है। इन दिनों लोगों का जोश देखने लायक होता है। आस्था के इस पर्व का गवाह बनने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।
कार्तिक और रोहित के बीच दिखी जबरदस्त बॉडिंग, पहले चूमा हेलमेट फिर सौंप दी ट्रॉफी, Video Viral