IND vs SA: मैच से पहले ऋषभ पंत ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर भी जमकर हुई तारीफ | Rishabh Pant Wins Hearts by Clicking Selfies with Fans before second t20 match

Cricket

oi-Amit K U

|

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला खेला जाना है। मैच से पहले गुवाहाटी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस की। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में खेलने का मौका मिला था। हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को टीम में एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पाकिस्तानी फैन ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार, कहा- संन्यास लेने से पहले प्लीज हमारे देश आकर...पाकिस्तानी फैन ने विराट कोहली पर लुटाया प्यार, कहा- संन्यास लेने से पहले प्लीज हमारे देश आकर…

Rishabh Pant

ऋषभ पंत ने फैंस के साथ खिंचवाई तस्वीरें

प्रैक्टिस खत्म होने के बाद ऋषभ पंत फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। उन्होंने कई फैंस को खुद के साथ सेल्फी लेने का मौका दिया। ऋषभ पंत को इतने करीब देखकर फैंस के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। वहीं ऋषभ पंत भी फैंस के साथ मिलने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे थे। पंत बाउंड्री लाइन के करीब दर्शकों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे। पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर हो रही है खूब तारीफ

ऑटोग्राफ और सेल्फी के अलावा पंत फैंस के साथ बातचीत करते भी दिखाई दे रहे हैं। ऋषभ पंत का फैंस के प्रति इस तरह का व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। वह लगातार पंत को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर्स ने पंत के इस वीडियो पर दिल का इमोजी बनाया है। वहीं कुछ फैन ने पंत की सादगी के लिए उनकी जमकर तारीफ की।

पंत और कार्तिक वर्ल्ड कप टीम में हैं शामिल

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर पिछले काफी समय से चर्चाओं का माहौल गर्म है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी गई है। लेकिन प्लेइंग इलेवन में इन दोनों में से किसी एक ही खिलाड़ी को खेलने का मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिनेश कार्तिक को तीनों मैच खेलने का मौका मिला था। वहीं हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में अफ्रीका के खिलाफ पंत भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं।

English summary

Rishabh Pant Wins Hearts by Clicking Selfies with Fans before second t20 match

Story first published: Saturday, October 1, 2022, 21:50 [IST]


Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.