Indian Railways: आपकी ट्रेन टिकट पर कोई दूसरा कर पाएगा सफर, जानें रिजर्वेशन टिकट ट्रांसफर करने का तरीका | Good News: IRCTC now allows you to transfer your train ticket, here’s how you can do it
September 22, 2022

आपकी टिकट पर कर सकता है सफर
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए लगातार बदलाव कर रहा है। नई सुविधाएं जोड़ी जा रही है, लेकिन कई सुविधाएं तो ऐसी है, जिसके बारे में जानकारी नहीं होने के अभाव में लोग उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसी में से एक सुविधा है ट्रेन टिकट का ट्रांसफऱ। अगर आप चाहे तो आप अपनी ट्रेन टिकट को दूसरे को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा की मदद से आपकी टिकट पर वो व्यक्ति आसानी से सफर कर सकता है।

कैसे करें टिकट ट्रांसफर
- अपनी टिकट किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। जैसे..
- ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले आपको निकटतम ट्रेन आरक्षण कार्यालय में जाकर लिखित अनुरोध करना होगा।
- आप अपनी टिकट को माता, पिता, भाई, बहन, बेटे या बेटी या फिर पत्नी-पत्नी जैसे परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर कर सकते हैं।
- जिसके नाम पर आप अपना टिकट ट्रांसफर कर रहे हैं उसके पास ओरिजनल आईडी और उस व्यक्ति के साथ संबंध का प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिसका टिकट उसे ट्रांसफर किया गया है।
- इसके अलावा ई-आरक्षण पर्ची का एक प्रिंटआउट होना अनिवार्य है।
- आपके द्वारा लिखित आवेदन और पहचान पत्रों की जांच के बाद बुकिंग क्लर्क आपके पीएनआर नंबर को ही दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर देगा।

क्या हैं फायदे
इस सुविधा के साथ आप कैंसिलेशन का पैसा बचा लेते हैं। अगर आपको किसी कारण सफर रद्द करना पड़ता है तो टिकट कैंसिलेशन में आपका पैसा कट जाएगा, लेकिन इस प्रक्रिया की मदद से ऐसा होने से बच जाएगा। वहीं जिस व्यक्ति को इस बातक की गारंटी मिल जाती है कि उसे कंफर्म सीट मिलेगी।