ITI विद्यार्थियों के लिए योगी सरकार खोलेगी रोजगार का पिटारा, तैयार की प्रमोशन एंड प्लेसमेंट पालिसी | Yogi government will soon give employment to ITI students


Samachar

oi-Rahul Goyal

|

Google Oneindia News

लखनऊ, 05 सितंबर: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए जल्द रोजगार का पिटारा योगी आदित्यनाथ सरकार खोलने जा रही है। आईटीआइ प्रमोशन एंड प्लेसमेंट पालिसी 2022 के तहत विद्यार्थियों को रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। आईटीआइ सीधे उद्योगों से जुड़ेंगे और उनकी मांग के अनुसार दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध कराएंगे। विद्यार्थियों को यह फायदा होगा कि उन्हें पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनके सामने अवसरों की भरमार होगी।

Yogi government will soon give employment to ITI students

डायरेक्ट प्लेसमेंट की मिलेगी सुविधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार की गई आइटीआइ प्रमोशन एंड प्लेसमेंट पालिसी 2022 के तहत विद्यार्थियों को डायरेक्ट प्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी। कैंपस में ही कंपनियां आकर उनके सामने रोजगार के एक से बढ़कर एक विकल्प रखेंगी और होनहार विद्यार्थियों को रोजगार देंगी। नई पालिसी के ड्राफ्ट के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करते ही कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा दी जाएगी।

वृहद स्तर पर आयोजित होंगे रोजगार मेले
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की स्थानीय, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की इकाइयों व सेवा इकाइयों से समझौता पत्र (एमओयू) पर साइन किया जाएगा। प्रतिष्ठित कंपनियों व संस्थानों के साथ नियमित समन्वय स्थापित करते हुए मासिक रोजगार मेले और वृहद स्तर पर रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। सरकारी आइटीआइ के साथ-साथ निजी आइटीआइ को भी उपयोगी बनाया जाएगा। कौशल विकास की ट्रेनिंग देकर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की जाएगी।

विद्यार्थियों को आन जाब ट्रेनिंग का मौका
नए ड्राफ्ट के अनुसार राजकीय आइटीआइ स्तर पर किए जाने वाले एमओयू में आन जाब ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा। यानी जो युवा नौकरी कर रहे हैं उन्हें नौकरी करते-करते ही ट्रेनिंग का अवसर दिया जाएगा। एमओयू पांच वर्ष के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav: जीवन रक्षक दवाओं पर हैं मुलायम सिंह यादव, हालत अभी भी नाजुकये भी पढ़ें:- Mulayam Singh Yadav: जीवन रक्षक दवाओं पर हैं मुलायम सिंह यादव, हालत अभी भी नाजुक

पूर्व छात्र की भी ली जाएगी मदद
राजकीय आइटीआइ के सफल प्रशिक्षणार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट के लिए ऐसी प्लेसमेंट सेवा प्रदाता कंपनियां जो निश्शुल्क कार्य करती हैं, उनके साथ अनुबंध किया जाएगा। पूर्व छात्रों की मदद से वर्तमान छात्रों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। सफल उद्यमी बन चुके पूर्व छात्रों की मदद से प्लेसमेंट कराया जाएगा।

English summary

Yogi government will soon give employment to ITI students

Story first published: Wednesday, October 5, 2022, 14:27 [IST]



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.