J&K: उधमपुर में पेट्रोल पंप पर खड़ी खाली बस में ब्लास्ट, 2 लोग घायल | A blast occurred in an empty passenger bus parked near a petrol pump in Udhampur jammu kashmir

Jammu And Kashmir

oi-Rahul Kumar

|

Google Oneindia News

उधमपुर, 29 सितंबर: जम्मू के उधमपुर जिल में बुधवार देर शाम एक बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिले एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी खाली बस में शाम करीब 10.30 बजे एक जोर का धमाका हुआ। जिससे बस के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में लोगों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

A blast occurred in an empty passenger bus parked near a petrol pump in Udhampur jammu kashmir

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार शाम 10.30 बजे उधमपुर में सैन्य चौकी के पास पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में शक्तिशाली धमाका हुआ। धमाका इतना जबरदस्त था कि का पिछला हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया। वहीं साथ खड़ी एक अन्य बस के भी शीशे टूट गए। ब्लास्ट के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बस कंडक्टर सुनील सिंह और मिनी बस कंडक्टर विजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के आवासीय इलाकों में इमारतों में भी कंपन महसूस की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उधमपुर में पुराने हाईवे पर टीसीपी दोमेल क्षेत्र में बैगड़ा पेट्रोल पंप पर एक मिनी बस समेत छह बसें खड़ी थीं। गनीमत ये रही कि पास में मौजूद पेट्रोल पंप उसकी चपेट में नहीं आया। वरना बड़ा नुकसान होने की संभावना थी।

जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में हिंदू भजन-सूर्य नमस्कार पर प्रतिबंध की मांग की, लेकिन उमर अब्दुल्ला की राय अलगजम्मू-कश्मीर के स्कूलों में हिंदू भजन-सूर्य नमस्कार पर प्रतिबंध की मांग की, लेकिन उमर अब्दुल्ला की राय अलग

ब्लास्ट की जांच के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​मौके पर पहुंच गईं हैं। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके को घेरकर छानबीन शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया इसे आतंकी साजिश माना जा रहा है। क्योंकि पेट्रोल पंप के ठीक सामने सेना की चौकी भी है। खुफिया एजेंसियां और पुलिस आतंकी हमला मान रहे हैं। तीन अक्तूबर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर आ रहे हैं। उससे पहले ये ब्लास्ट एजेसियों के लिए परेशानी का सबब है।

English summary

A blast occurred in an empty passenger bus parked near a petrol pump in Udhampur jammu kashmir

Story first published: Thursday, September 29, 2022, 3:40 [IST]


Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.