MP के इस शहर में देर रात देखने मिला पुलिस का एक्शन, 250 से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़ | Police caught miscreants while doing combing patrol in Indore, Madhya Pradesh
Indore
oi-Naman Matke
इंदौर, 22 सितंबर : प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात पुलिस का एक्शन देखने मिला, जहां लगभग 9 थानों की पुलिस ने एक साथ मैदान संभालते हुए कॉम्बिंग गश्त की और बदमाशों पर शिकंजा कसा। इस कॉम्बिंग गश्त में 9 थानों और रिजर्व पुलिस के 100 से ज्यादा जवान और अफसर शामिल हुए। बुधवार देर रात शुरू हुई कॉम्बिंग गश्त भी गुरुवार सुबह तक जारी रही। इस दौरान गुंडे-बदमाशों में हड़कंप मच गया, जहां गुंडे-बदमाश पुलिस को देख छुपते नजर आए।

बदमाशों के घर जाकर दबिश दी
शहर के जोन 4 के 9 थाना क्षेत्रों की पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त करते हुए बदमाशों को पकड़ा है। कॉम्बिंग गश्त में 9 थाना क्षेत्रों का पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त में गुंडों और बदमाशों के घर जाकर दबिश दी। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए बदमाश यहां वहां जाकर छिप गए। रात भर पुलिस के अफसर अलग-अलग थानों में कार्रवाई करते रहे। बुधवार देर रात शुरू हुई कॉम्बिंग गश्त भी गुरुवार सुबह तक जारी रही। चार घंटे चली कार्रवाई के दौरान 270 अपराधियों को पकड़ा गया।
कुछ इस तरह चला पूरा अभियान
एडिशनल डीसीपी प्रशांत चौबे ने बताया कि, जोन 4 के अंतर्गत एक कॉम्बिंग अभियान चलाया गया था. इस अभियान में 9 थानों का बल जिनमें थाना प्रभारी, एसीपी और रिजर्व बल शामिल रहा। इस पूरे कॉम्बिंग अभियान में चार घंटे कार्रवाई की गई। इस अभियान में लगभग 270 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान इंटरस्टिंग इवेंट भी आए जब गुंडे बकरियों के बीच घुस गए और बकरी की आवाज पर जब पुलिस अंदर गई तो बदमाश बकरियों के बीच मिला। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देर रात पुलिस का एक्शन देखने मिला, जहां लगभग 9 थानों की पुलिस ने एक साथ मैदान संभालते हुए कॉम्बिंग गश्त की और बदमाशों पर शिकंजा कसा।
ये भी पढ़े- MP : बेरोजगारी बनी बोझ, 3 साल की मासूम को लेकर कुएं में कूदा इंजीनियर पिता
English summary
Police caught miscreants while doing combing patrol in Indore, Madhya Pradesh
Story first published: Thursday, September 22, 2022, 19:35 [IST]