Rajasthan: आखिरकार पटरी पर लौटी ‘पैलेस ऑन व्हील्स’, सीएम गहलोत ने दिखाई हरी झंडी | Finally ‘Palace on Wheels Train’ on Track in Rajasthan, CM Ashok Gehlot flagged off
By समाचार डेस्क
|
Palace on Wheels Train: भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स आज से एक बार फिर पटरी पर दौड़ने को तैयार है। सीएम अशोक गहलोत शनिवार चार बजे जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हरी झंडी दिखाकर शाही ट्रेन को रवाना किया। जिसके बाद 12 अक्टूबर से इस शाही ट्रेन का दूसरा टूर सफदरजंग रेलवे स्टेशन दिल्ली से शुरू होगा।
बता दें कोरोनाकाल से यह ट्रेन बंद पड़ी थी। करीब तीन साल बाद एक बार फिर से 8 अक्टूबर से शुरू हुई है। इसके लिए जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरू हो गई। आज से शुरू हो रही पैलेस ऑन व्हील्स की यात्रा जयपुर से शुरू होकर रणथंभौर, बूंदी, चित्तौड़, उदयपुर, अजमेर होते हुए जयपुर में ही खत्म होगा। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन अपनी ट्रिप में 7 दिन और 8 रातों में कुल 3 हजार किलोमीटर का सफर करेगी। इस दौरान यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
दीगर है कि पैलेस ऑन व्हील्स अपने नाम की तरह एक महल ही है। इसके हर कोच को शाही अंदाज में तैयार किया गया है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए लग्जरी सुईट, स्पा, बार और जिम जैसी सुविधाएं भी हैं। पैलेस ऑन व्हील्स में पर्यटकों को इंडियन, चायनीज और कॉन्टिनेंटल फूड भी प्रोवाइड कराया जाएगा। शाही सुविधाओं के कारण पैलेस ऑन व्हील्स को दुनिया की दूसरी सबसे लग्जरी ट्रेन का खिताब भी हासिल है। कोरोना काल के कारण दो साल बाद यह ट्रेन एक बार फिर सफर पर निकलने के लिए तैयार है।