The biggest movie of all time AVATAR 2 to release on December 16, 2022 worldwide | दुनिया की सबसे मंहगी फिल्म ‘अवतार 2’ की रिलीज डेट तय- दिसंबर 2022 में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड्स
Hollywood
oi-Neeti Sudha
हॉलीवुड
निर्देशक
जेम्स
कैमरून
की
बहुप्रतीक्षित
फिल्म
‘अवतार
2’
के
लिए
फैंस
ने
लंबा
इंतजार
किया
है।
फिल्म
2021
में
ही
रिलीज
होने
वाली
थी,
लेकिन
कोविड
की
वजह
से
टल
गई।
बता
दें,
अब
ये
फिल्म
16
दिसंबर,
2022
को
दुनियाभर
में
रिलीज
होने
वाली
है।
कोई
शक
नहीं
कि
दिसंबर
2022
में
सारे
बॉक्स
ऑफिस
रिकॉर्ड
टूटने
वाले
हैं।
अवतार
2
को
पिछले
साल
न्यूजीलैंड
में
फिल्माया
जा
रहा
था,
लेकिन
कोरोना
के
बढ़ते
प्रकोप
की
वजह
से
इसे
टाल
दिया
गया।
इस
बारे
में
फिल्म
के
निर्देशक
जेम्स
कैमरुन
ने
ट्विटर
पर
एक
बयान
भी
जारी
किया
था
और
बताया
कि
महामारी
की
वजह
से
वर्चुअल
प्रोडक्शन
वर्क
पर
असर
पड़
रहा
है,
जिस
वजह
से
फिल्म
समय
पर
रिलीज
नहीं
हो
पाएगी।
गोविंदा
का
नया
म्यूजिक
वीडियो
रिलीज-
लोगों
ने
किया
जमकर
ट्रोल,
फैंस
बोले-
ये
देखना
शर्मनाक
है
साल
2009
में
रिलीज
हुई
जेम्स
कैमरून
की
फिल्म
‘अवतार’
दुनिया
की
सबसे
ज्यादा
कमाने
वाली
फिल्म
के
तौर
पर
जानी
जाती
है।
अवतार
ने
कुल
2.7926
बिलियन
डॉलर
का
कलेक्शन
किया
है।
अब
निर्देशक
इस
फिल्म
के
सीक्वल
को
लेकर
आ
रहे
हैं,
जिसका
कुल
बजट
7500
करोड़
रखा
गया
है।
इस
फिल्म
के
चार
सीक्वल
होंगे,
जिसे
दो-
दो
साल
के
गैप
पर
रिलीज
किया
जाएगा।
‘अवतार-2’
दिसंबर
2022
में
रिलीज
होगी।
वहीं
‘अवतार’
के
अन्य
सीक्वल्स
की
बात
करें
तो
वे
2024,
2026
और
2028
में
आएंगे।

समय
पर
शूटिंग
करना
चाहते
थे
निर्देशक
एक
इंटरव्यू
के
दौरान
कैमरून
ने
कहा
था,
‘मैं
अवतार
पर
फिर
से
काम
करना
चाहता
हूं।
फिलहाल,
नियमों
के
हिसाब
से
अभी
परमिशन
नहीं
है।
ऐसे
में
सबकुछ
रुका
हुआ
है।
न्यूजीलैंड
में
शूटिंग
होनी
थी
लेकिन
सब
होल्ड
हो
गया।
हम
जल्द
से
जल्द
काम
शुरू
करने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।’

एवेंजर्स
को
छोड़ा
पीछे
2009
में
आई
फिल्म
‘अवतार’
को
कोरोना
लॉकडाउन
के
बाद,
चीन
के
सिनेमाघरों
में
रिलीज
किया
गया
था।अवतार
ने
इस
री-
रिलीज
के
साथ
‘एवेंजर्स
एंडगेम’
को
पीछे
छोड़
दिया
है,
जो
अब
तक
वर्ल्डवाइड
सबसे
बड़ी
फिल्म
थी।
अवतार
ने
अब
तक
कुल
2.7926
बिलियन
डॉलर
का
कलेक्शन
कर
लिया
है।
जबकि
एवेंजर्स
एंडगेम
का
अब
तक
कुल
कलेक्शन
है-
2.7902
बिलियन
डॉलर।

सबसे
मंहगी
फिल्म
इस
फिल्म
के
सीक्वल
का
कुल
बजट
7500
करोड़
रखा
गया
है।
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
पूरी
फिल्म
को
अंडर
वाटर
शूट
किया
गया
है।
साथ
ही
भारी
भरकम
वीएफएक्स
की
वजह
से
फिल्म
का
बजट
काफी
ज्यादा
है।

टूटेंगे
सारे
रिकॉर्ड
माना
जा
रहा
है
कि
अवतार
2
रिलीज
के
साथ
सारे
ग्लोबल
बॉक्स
ऑफिस
रिकॉर्ड्स
तोड़ने
वाली
है।
डिज्नी
स्टूडियो
की
इस
फिल्म
को
लेकर
दुनियाभर
में
फैंस
उतावले
हैं।
भारत
में
भी
इस
फिल्म
की
तगड़ी
फैन
फॉलोइंग
है।
English summary
The biggest movie of all time AVATAR 2 to release on December 16, 2022 worldwide. Film directed by James Cameron got delayed due to Covid 19.
Story first published: Thursday, January 13, 2022, 12:59 [IST]