UP News : कानपुर में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक से निकली जहरीली गैस, 3 मजदूरों की मौत | Three died in Kanpur septic tank poisonous gas accident in Uttar Pradesh


लखनऊ,
18
सितंबर।

कानपुर
में
सेप्टिक
टैंक
से
सटरिंग
हटाते
वक्त
बड़ा
हादसा
हो
गया।
सेफ्टिक
टैंक
बंद
था।
उसकी
सटरिंग
हाटते
ही
जहराली
गैस
निकलने
लगी।
मौके
पर
काम
कर
रहे
तीनों
लोग
बेहोश
हो
गए।
एक
ने
टैंक
के
अंदर
ही
दम
तोड़
दिया,
जबकि
दो
की
अस्पताल
पहुंचाए
जाने
तक
उनकी
मौत
हो
चुकी
थी।

घटना
की
जानकारी
देते
हुए
कानपुर
एसीपी
विकास
के
पांडेय
ने
बताया,
“पुलिस
को
सूचना
मिली
कि
एक
निर्माणाधीन
घर
में
सेप्टिक
टैंक
से
शटरिंग
हटाते
समय
3
लोगों
की
मौत
हो
गई।
टैंक
बंद
था।
उसे
खोलने
पर
कुछ
जहरीली
गैस
निकली।
मामले
की
जांच
की
जा
रही
है।
मृतकों
की
पहचान
अंकित,
अमित
और
शिवा
के
रूप
में
की
गई
है।”

घटना
बर्रा
क्षेत्र
के
मालवीय
विहार
की
है।
जहां
रविवार
दोपहर
सेप्टिक
टैंक
में
उतरे
तीन
तीन
मजदूरों
की
दम
घुटने
से
मौत
हो
गई।
जहां
कुशल
गुप्ता
के
मकान
का
निर्माण
का
चल
रहा
है।
जहां
सीवर
लाइन

होने
के
चलते
उन्हों
ने
सेप्टिक
टैंक
बनाया।
रविवार
दोपहर
सेप्टिक
टैंक
में
लगी
बल्लियों
को
हटाने
का
काम
चल
रहा
था।
उसकी
सफाई
करने
तीन
मजदूर
शिवा
तिवारी
(25),
अंकित
पाल
(28)
और
अमित
कुमार
(26)
नीचे
उतरे
थे।
लेकिन
अंदर
में
अचानक
उनका
दम
घुटने
लगा।
बताया
जा
रहा
है
कि
तीनों
की
टैंक
के
भीतर
ही
मौत
हो
गई।
स्थानीय
लोगों
की
मदद
से
उन्हें
बाहर
निकाला
गया।

बताया
जा
रहा
है
कि
तीनों
की
टैंक
के
भीतर
ही
मौत
हो
गई।
स्थानीय
लोगों
की
मदद
से
उन्हें
बाहर
निकाला
गया।
शिवा
ने
घटनास्थल
में
ही
दम
तोड़
दिया
जबकि
दो
ने
हैलट
अस्पताल
में
मृत
घोषित
कर
दिया।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published.