Vikram Vedha से मालामाल हुए ऋतिक, फीस के मामले में सैफ पिछड़े | know about Fees of Vikram Vedha star cast hrithik roshan saif ali khan

जानिए किस एक्टर ने किया कितना चार्ज
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज डेट अब करीब आ रही है। फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने और एक्टर्स के लुक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फिल्म में ऋतिक विलेन के लुक में तो सैफ पुलिस ऑफिसर के रोल में फैंस का दिल जीत रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की स्टार कास्ट पर काफी पैसा खर्च किया है। ऐसे में जानिए किस एक्टर को कितनी फीस मिली है।

ऋतिक रोशन की वसूली मोटी फीस
बॉलीवुड के डैशिंग स्टार ऋतिक रोशन पिछले कुछ सालों से अलग-अलग तरह के रोल बड़े पर्दे पर निभा रहे हैं। अब साल 2019 में आई फिल्म ‘वॉर’ के बाद एक्टर खूंखार विलेन के तौर पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘विक्रम वेधा’ की पूरी स्टार कास्ट में फीस के मामले में ऋतिक सबसे महंगे एक्टर हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ की मोटी रकम चार्ज की है।

सैफ अली खान
फिल्म में जहां ऋतिक खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं एक ईमानदार पुलिस अफसर के तौर पर सैफ अली खान दिखाई देंगे। सैफ अपने लुक में काफी दमदार लग रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ उनके क्लैश को लेकर फैंस काफी एक्साइडेट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ ने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। जो ऋतिक की फीस से काफी कम है।

राधिका आप्टे
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है। एक्ट्रेस इस फिल्म में सैफ की पत्नी और एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी। खबरों कि मानें तो ‘विक्रम वेधा’ में इस भूमिका को निभाने के लिए राधिका ने बतौर फीस 3 करोड़ रुपए लिए हैं।

रोहित सराफ
‘द स्काई इज पिंक’ फेम एक्टर रोहित सराफ फिल्म में ऋतिक रोशन के छोटे भाई की भूमिका निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

योगिता बिहानी और शारिब हाशमी
योगिता बिहानी इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। कथित तौर पर उनको इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए की फीस मिली है, जबकि ‘द फैमिली मैन’ फेम शारिब हाशमी को मेकर्स ने 50 लाख रुपए की फीस अदा की है।